येशु का नाम

येशु का नाम

bookmark

येशु का नाम , मेरे येशु का नाम ,
इस जीवन का एक ही आसरा है -x2

स्तुति तेरी करूँगा ,
भजूँगा तुझे में
येशु का नाम
तुझमे कितना आनंद है

शांति बिना में भटका रहा ,
येशु शांति लेकर मेरे निकट आया -x2
उसने मुझे संभाला गले से लगाया ,
सामर्थी हाथ से चलाता है वोह -x2

मुझ पापी को बचाने येशु तूने ,
क्रूस चढ़कर जीवन अर्पण किया -x2
येशु कितना अच्छा है येशु कितना भला है ,
हज़ारों में एक अति श्रेष्ठ है वह -x2

अच्छा चरवाहा येशु मेरा ,
निरंतर मार्ग दर्शन करता -x2
ताड़ना देकर सिद्ध बनाकर ,
विजय मे नित्य चलाता है वह -x2