 
            यीशु है मेरी चट्टान
 
                                                    यीशु है मेरी चट्टान, कभी न डगमगाये,
तूफान के बीच भी मुझे थाम ले जाए।
उसका प्रेम है अमर, उसका वचन है सच्चा,
उसके साथ चलूं तो, कोई डर ना बचा।
यीशु है मेरी चट्टान, मेरा सहारा है,
हर दुख, हर सुख में वो मेरे साथ है।
गिरुं या संभलूं, वो मुझको उठे,
मेरी हर मुश्किल वो आसान बने।
जीवन की राहों में अँधेरा छाये,
येशु की रोशनी रास्ता दिखाये।
शक्ति का सागर है, दया का दरिया है,
उसका हाथ थाम लूं तो न हो कोई दुनिया।
यीशु है मेरी चट्टान, मेरा सहारा है,
हर दुख, हर सुख में वो मेरे साथ है।
गिरुं या संभलूं, वो मुझको उठे,
मेरी हर मुश्किल वो आसान बने।
हलेलूजाह, येशु नाम पुकारुण,
तेरी शरण में आके जीवन सवारुँ।
तू है जीवन, तू ही मेरा तारा,
यीशु मसीह, तुझसे है सहारा।
यीशु है मेरी चट्टान, कभी न डगमगाये,
तेरे प्रेम के साये में सुकून मुझे आये।
हर दोस्त, हर दिन तुझमें रहना चाहता हूँ,
यीशु मसीह, तुझसे जुदा न होना चाहता हूँ।

 
                                            