यीशु संग है तुम ना डरो

यीशु संग है तुम ना डरो

bookmark

यीशु संग है तुम ना डरो
सामना अब तूफान का करो
शक्ति देता है परमेश्वर
और देगा आध्यात्मिक वस्त्र

लहू मांस से युद्ध नहीं है
युद्ध है अपना शैतान से
अंधकार के राजाओं से
और दुष्टों की सेना से
दुष्ट के तीर को नष्ट करो
सामना अब तूफान का करो

धार्मिकता का कवच पहन लो
कमर पे रखो सचाई बांध
सर पे है उद्धार प्रभु का
हाथों में है ढाल और तलवार
पैरों से चलते जाओ
यीशु की खुशखबरी दो