 
            यीशु विराजमान है यहां
 
                                                    यीशु विराजमान है यहां ,
तू ही महिमा से भरा स्वर्ग का द्वार खुला हुआ है यहां महिमा से भरा स्वर्गीय पिता ,
यीशु मसीह , पवित्र आत्मा विराजमान -x2
इस्राएल की स्तुति में,
विराजमान था ,
महिमा से वह स्थान,
भरा हूआ था -x2
यीशु कल था, आज भी है ,
और हमेशा रहेगा -x2
भक्तो की सभा में ,
तू विद्यमान है ,
महिमा से ये स्थान,
प्रकाशमान है -x2
स्तुति रूपी, होठों का फल ,
तुझे अर्पित करते है -x2
यीशु विराजमान है यहां ,
तू ही महिमा से भरा स्वर्ग का द्वार खुला हुआ है यहां महिमा से भरा स्वर्गीय पिता ,
यीशु मसीह पवित्र आत्मा विराजमान -x2

 
                                            