यह दुनिया

यह दुनिया

bookmark

यह दुनिया भरी धर्मशाला यहाँ पर
कोई आ रहा है कोई जा रहा है
धर्मशाला पर स्टेशन लगा है
आता जाता मुसाफ़िर खड़ा है

दो घड़ी का है मेहमान यहाँ पर
हर कारोबार चलता यहाँ पर
अपनी करनी पर इठला रहा है... यहाँ पर

अनंत जीवन की गाड़ी खड़ी है
जिसमें येशु की आशीष बड़ी है

इस गाड़ी में अगर तू बसा है
अनंत जीवन का स्टेशन मिला है
मार्ग सत्य और जीवन है येशु... यहाँ पर

दिल न अपना लगा ले यहाँ पर
थोड़ा वक्त रह गया है यहाँ पर

येशु राजा जल्द आता यहाँ पर
कर तैयारी जाने की वहाँ पर
ताज अशमानी पाए तू यहाँ पर... यहाँ पर कोई"