यकृत रोग में फायदेमंद
जब यकृत का रोग बढ़ जाता है तो व्यक्ति उदर जैसी बिमारियों का शिकार हो जाते हैं | अगर आपको यकृत से सम्बंधित कोई भी परेशानी है तो आप थोड़े से पुननर्वा के काढ़े में थोडा-सा गौ मूत्र मिला लें और इसका सेवन करें | ऐसा करने से बहुत जल्दी लाभ मिलता है |
