मैंने कभी जाना नहीं
मैंने कभी जाना नहीं
मैंने कभी सोचा नहीं
की ऐसा प्यार तूने ,
मुझसे किया ...
ज़माना रुक जाएगा
वक़्त भी थम जायेगा
पर तेरा प्यार है सदा
मेरे लिए ...
मैंने कभी जाना नहीं .............
मेरी चाहत से बड़ा है तू
मेरे दिल में तू बसा
(2)
तेरे प्यार से भरदे
रूह मेरी
तेरे आनेसे मिला
सुकून नया
तेरा प्यार है मेरी ज़िन्दगी
तेरी खुसबू से महेकी ये ज़मीन
येशुआ मेरा
आशरा है तू
जुडा हूँ तुज से
इनायत है तू
येशुआ मेरा
रास्ता है तू
तुझमें मैं चलूँ
सहारा है तू
मैंने कभी जाना नहीं
मैंने कभी सोचा नहीं
की ऐसा प्यार तूने ,
मुझसे किया ...
ज़माना रुक जाएगा
वक़्त भी थम जायेगा
पर तेरा प्यार है सदा
मेरे लिए ...
