
मैं पूरे मन से तेरा

मैं पूरे मन से तेरा धन्यवाद करूँगा,
देवताओं के सामने भी,
तेरा भजन गाऊँगा।
जिस दिन मैंने पुकारा तूने मेरी सुनली
और मुझ में बल देकर हियाब है बंधाया
यहोवा मेरे लिए सब कुछ पूरा करेगा,
वो अपने हाथों के कार्य को
कभी त्याग न देगा।