मैं तो, मैं तो
मैं तो, मैं तो
दौड़ा चला जाता हूँ
मैं तो, मैं तो
तेरे गीत गाता हूँ -2
यीशु बड़ा है, सबसे बड़ा है
उसके जैसा है कोई नहीं
यीशु तेरे लिए
तेरे लिए
अपना जीवन तुझे देता हूँ
छू ले मुझको -2
अपनी आत्मा से भर दे मुझे
तेरी ही आशा से बढ़ता गया
तूने बढ़ाया मुझे
तेरी ही राहों पर चलता रहूँ
चलना सिखा दे मुझे -2
यीशु तेरे लिए
तेरे लिए
अपना जीवन तुझे देता हूँ
छू ले मुझको -2
अपनी आत्मा से भर दे मुझे -4
