 
            मेरे नाव में
 
                                                    मेरे नाव में यीशु सवार है, मैं तो उसे पार जाऊंगा
मेरे साथ मेरा सच्चा यार है, मैं तो उसे पार जाऊंगा
चाहे आंधी आए, चाहे तूफान आए, मैं तो न डरूंगा
चाहे कष्ट आए, चाहे मृत्यु आए, मैं तो न डरूंगा
मेरे साथ जन्नत का हकदार है
मेरे साथ मेरा सच्चा यार है, मैं तो उसे पार जाऊंगा
मेरे नाव में यीशु सवार है, मैं तो उसे पार जाऊंगा
मेरे साथ मेरा सच्चा यार है, मैं तो उसे पार जाऊंगा
कोई मुझे रोके, कोई मुझे टोके, मैं तो न रुकूंगा
चाहे मुझको कोई आग में झोंके, तो मैं तो न डरूंगा
मेरे साथ दानियल का हकदार है
मेरे साथ मेरा सच्चा यार है, मैं तो उसे पार जाऊंगा
मेरे नाव में यीशु सवार है, मैं तो उसे पार जाऊंगा
मेरे साथ मेरा सच्चा यार है, मैं तो उसे पार जाऊंगा

 
                                            