मेरा जीवन ले

मेरा जीवन ले

bookmark

मेरा जीवन ले, नया बना दे,
हर दर्द को तू मिटा दे।
तेरी राहों पर चलूँ सदा,
तेरे प्रेम में खो जाऊँ मैं।

तेरे बिना अधूरा हूँ,
तू ही है मेरा सहारा।

मेरा जीवन ले, नया बना दे,
प्रभु, तेरा प्रेम अनमोल।
मेरा दिल ले, अपना बना ले,
साथ रहे तू हरपल।

जब अंधेरों में गिरा मैं था,
तेरा हाथ मुझे उठाए।
तेरे नाम में है रोशनी,
हर घाव मेरा भर जाए।

तेरा प्रेम है अमर,
हर बंधन को तोड़ डाले।
तेरी करुणा का दरिया,
मुझे जीवन से जोड़ डाले।

तेरे बिना अधूरा हूँ,
तू ही है मेरा सहारा।

मेरा जीवन ले, नया बना दे,
प्रभु, तेरा प्रेम अनमोल।
मेरा दिल ले, अपना बना ले,
साथ रहे तू हरपल।

मेरा जीवन ले, नया बना दे,
हर दर्द को तू मिटा दे।
तेरे प्रेम में बह जाऊँ मैं,
तेरी मर्जी में खो जाऊँ मैं।