मुहांसों से दिलाए छुटकारा

मुहांसों से दिलाए छुटकारा

bookmark

हल्दी में antiseptic और anti-bacterial क्वालिटी होने की वजह से ये आपके मुहासें कम करने में भी मदद करती है. हल्दी और चंदन का पेस्ट बना कर मुहांसे पर लगाएं. आप चाहें तो सिर्फ हल्दी को पानी में मिलाकर चेहरा धो लें. इससे भी मुहासें कम हो जाएंगें.