मुंह पे थूके

मुंह पे थूके

bookmark

मुंह पे थूके बरसाये कोड़े
कितनी जुल्मी यीशु को तोडे. 2.
यीशु का गहरा प्यार ये कैसा
दर्द न दूजा यीशु के जैसा 2.

माँ की ममता आँसू बहाये 2.
काँटे पे देखं न पाये 2.
यीशु का गहरा प्यार ये कैसा
दर्द न दूजा यीशु के जैसा 2.

कितने दुख मेरे यीशु ने झेले
हाथों में पैरों में मारे थे कीले
यीशु का गहरा प्यार ये कैसा
दर्द न दूजा यीशु के जैसा 2.

अंत यीशु का था अनहोना
तुझको बचाने ये था होना
यीशु का गहरा प्यार ये कैसा
दर्द न दूजा यीशु के जैसा 2.