मुंह की दुर्गंध करे दूर

bookmark

नमक पानी से मुंह धोने से सांसों की दुर्गंध दूर होती है और मुंह के हानिकारक बैक्टीरिया खत्म हो जाते हैं। इससे मुंह की सफाई होती है, गंध की समस्या कम होती है और सांस ताजा बनी रहती है। साथ ही, यह मसूड़ों की सूजन और मुंह के संक्रमण को भी रोकता है।