मुंह की दुर्गंध करे दूर

नमक पानी से मुंह धोने से सांसों की दुर्गंध दूर होती है और मुंह के हानिकारक बैक्टीरिया खत्म हो जाते हैं। इससे मुंह की सफाई होती है, गंध की समस्या कम होती है और सांस ताजा बनी रहती है। साथ ही, यह मसूड़ों की सूजन और मुंह के संक्रमण को भी रोकता है।