महत्वपूर्ण प्रश्न उतर - 8

महत्वपूर्ण प्रश्न उतर - 8

bookmark

106. चोल शासकों के समय बनी प्रतिमाओं में सबसे विख्यात कौन-सी प्रतिमा थी— नटराज शिव की कांस्य प्रतिमा

107.तैलप II ने किस नदी में आत्महत्या की थी— तुंगभद्र नदी में

108. राजराजा प्रथम का मूल नाम क्या था— अरिमोल वर्मन

109.यादव सम्राटों की राजधानी कहाँ थी— देवगिरि

110. चोल साम्राज्य का संस्थापक कौन था— विजयपाल

111. हिंदूशाही राज्य की राजधानी कहाँ थी— उदभांडपुर/ओहिंद

112. सेन वंश की स्थापना किसने की— सामंत सेन ने

113. ‘अलवर’ के संस्थापक कौन थे— अजय पाल

114. चोल युग में युद्ध में विशेष पराक्रम दिखाने वाले योद्धा को कौन-सी उपाधि दी जाती थी— क्षत्रिय शिखमणि

115. प्रसिद्ध दिलवाड़ा जैन मंदिर कहाँ स्थित है— माउंट आबू पर

116. किस शासक को ‘रायपिथौरा’ कहा जाता है— पृथ्वीराज चौहान को

117. महमूद गजनवी का राजदरबारी कवि कौन था— फिरदौसी

118. मोहम्मद गौरी ने 1175 ई. में भारत पर पहला आक्रमण किस राज्य के विरुद्ध किया— मुल्तान

119. द्रविड़ शैली के मंदिरों में ‘गोपुरम’ का क्या अर्थ है— तीरण के ऊपर बने अलंकृत एवं बहुमंजिला भवन

120. हिंदू विधि पर ‘मिताक्षरा’ नामक पुस्तक किसने लिखी— विज्ञानेश्वर ने