महत्वपूर्ण प्रश्न उतर - 1
1.‘आदिग्रंथ’ का समायोजन किसने किया— गुरु अर्जुन देव ने
2.औरंगजेब ने ‘बीबी का मकबरा’ का निर्माण कब कराया— 1679 में
3.किस गुरु ने विद्रोही मुगल राजकुमार की सहायता धन व मन से की थी— गुरु अर्जुन देव
4.किसे ‘रंगीला’ बादशाह कहा जाता है— मुहम्मद शाह
5.सामूगढ़ का युद्ध कब हुआ— 1658 में
6.सलहर के युद्ध में मुगल सेना को किसने हराया— शिवाजी ने
7.खजुराहों के मंदिर कहाँ स्थित हैं— मध्य प्रदेश
8.किस वृहत मंदिर की आरंभिक कल्पना तथा निर्माण सूर्यवर्मन द्वितीय के राज्य काल में हुआ—अंकोरवाट का मंदिर
9.शिवाजी की मृत्यु कब हुई— 12 अप्रैल, 1680 में
10.सलहर का युद्ध कब हुआ था— 1672 ई.
11.अहमद शाह अब्दाली ने भारत पर कितनी बार आक्रमण किए— 8 बार
12.सबसे पुराना वाद्य यंत्र कौन-सा है— वीणा
13.गुरु गोविंद सिंह ने खालसा पंथ की नींव कब डाली— 1699 ई. में
14.अमरावती बौद्ध स्तूप कहाँ है— आंध्र प्रदेश में
15.भारत पर आक्रमण करने वाले किस ईरानी शासक को ‘ईरान का नेपोलियन’ कहा जाता है— नादिर शाह को
