मन मंदिर में यीशु

मन मंदिर में यीशु

bookmark

मन मंदिर में यीशु आया

दिल मेरा खुशियों से भर गया
हाल्लेलूयाह
हाल्लेलूयाह

आत्मा से भर के स्तुति करें 2.
उसकी जयजयकार करें 2.
उसने नया जीवन दिया 2.
दिल मेरा खुशियों से भर गया

धन्यवाद यीशु का करते रहें
आशीषों से भरते रहें

मंदिर यीशु सें भर गया 2.
दिल मेरा खुशियों से भर गया

जब से आया यीशु मन में मेरे
दूर हुए गम दिल से मेरे
शैतान का डर दिल से गया 2.
दिल मेरा खुशियों से भर गया