ब्यूटी - 5

Skin Care after Holi: होली के रंगों से डैमेज हो गई स्किन? एक्सपर्ट से जानिए कैसे करें इसे ठीक
Holi ke bad skin care kaise kare | होली के बाद अपनी स्किन का खास ध्यान रखकर आप अपनी स्किन पर रंगों के होने वाली प्रभाव को कुछ हद तक कम कर सकते हैं। इस लेख में स्किन एक्सपर्ट्स आपको इसके फायदों के बारे में बताएंगे।
चेहरे के दाग-धब्बे कम करने के लिए क्रीम नहीं चेहरे पर लगाएं गुलाब जल, कुछ ही दिनों में चमक उठेगी स्किन
Chehre ke ddaag dhabbe kam kaise karein -क्या आपकी स्किन पर डार्क स्पॉट्स हैं जिन्हें कम करने के लिए आप कुछ अच्छे ब्यूटी टिप्स की तलाश में हैं। तो आप गुलाब जल का इन 2 तरीकों से इस्तेमाल कर सकते हैं.
होली के गुलाल से स्किन में आ गया रूखापन? कच्चे दूध में ये एक चीज मिलाकर फिर से पाएं स्मूद स्किन
Skin ko soft kaise banaen | होली के दौरान चेहरे पर लगे गुलाल का असर बाद में दिखने लगता है, क्योंकि त्वचा में रूखापन आ जाता है। अगर आप भी त्वचा के रूखेपन से परेशान हैं, तो देसी तरीकों की मदद से आप स्किन को फिर से स्मूद बना सकते हैं।
विटामिन-ई कैप्सूल को हफ्ते में कितनी बार लगाना चाहिए? एक्सपर्ट से जानें
Vitamin E Capsule Oil Benefits in Hindi: विटामिन-ई कैप्सूल ऑयल स्किन के लिए बेहद फायदेमंद होता है। आप चेहरे पर इसे अप्लाई कर सकते हैं। इससे त्वचा संबंधी समस्याएं ठीक होती हैं।
गर्मियों में दिन में 1 बार इस तरह बर्फ से धोएं चेहरा, पिम्पल्स से लेकर झुर्रियां हर स्किन प्रॉब्लम रहेगी आपसे दूर
गर्मियों में उमस और धूप से स्किन को होने वाली प्रॉब्लम्स से राहत के लिए आप आइस वॉटर डिप थेरेपी की मदद कैसे ले सकते हैं पढ़ें यहां।
होली के बाद नहीं दिखेगा आपका चेहरा डल और डार्क, बस इन स्किन केयर टिप्स को कर लें फॉलो
होली में लोग कुछ छोटी-मोटी गलतियां ऐसी कर देते हैं जिससे उनकी स्किन को नुकसान हो सकता है। यहां पढ़ें कुछ ऐसी ही टिप्स जो होली वाले दिन आप अगर फॉलो करते हैं तो ये आपकी स्किन को हेल्दी रखेंगी।
हफ्ते में सिर्फ एक बार चेहरे पर मुल्तानी मिट्टी लगाने के 8 फायदे
अगर आप हफ्ते में सिर्फ एक बार मुल्तानी मिट्टी को अपने चेहरे पर लगाते हैं, तो तीन या चार बार के बाद आप अपने चेहरे पर कई फायदे देख पाएंगे, जिसमें निम्न भी शामिल हैं।
Lemon for skin: स्किन की सारी प्रॉब्लम दूर करेगा अकेला नींबू, बस जान लें सही इस्तेमाल का सही तरीका
Skin ke liye nimbu ke fayde | अगर आप भी स्किन से जुड़ी अलग-अलग समस्याओं से परेशान हैं, तो सिर्फ एक नींबू से सारी समस्याओं को दूर कर सकते हैं। बस जान लें इसके इस्तेमाल का सही तरीका।
होली खेलने से पहले इस तरह करें Hair Care, बालों पर नहीं चिपकेगा रंग और बाल नहीं बनेंगे रूखे
Holi Hair Care Tips in Hindi: होली खेलने से सिर्फ त्वचा ही नहीं, बालों को भी नुकसान पहुंचता है। इसलिए, होली खेलने से पहले आपको कुछ टिप्स को फॉलो करना चाहिए, जिससे होली के रंगों से बाल पूरी तरह से सुरक्षित रहे।
होली खेलने से पहले चेहरे, गर्दन और हाथों पर लगा लें ये 3 तेल, नहीं होंगी फोड़े-फुंसियां और जलन
Holi SKincare Tips: होली खेलने से पहले त्वचा की प्रॉपर केयर करनी जरूरी होती है। अगर आप रंगों से खेलते हैं, तो अपने चेहरे, गर्दन और हाथों पर तेल जरूर अप्लाई करें।
नहाने के पानी में मिलाएं यह 1 सफेद चीज, स्ट्रेस से लेकर बदन दर्द सबकी होगी छुट्टी
Bathing with camphor-आयुर्वेद के अनुसार कपूर में कई ऐसी प्रापर्टीज होती हैं जो आपकी स्किन हेल्थ और ओवरऑल हेल्थ को फायदे पहुंचाती है। नहाने के पानी में कपूर मिलाने से आपकी कुछ हेल्थ प्रॉब्लम्स कम हो सकती हैं।
चेहरे के दाग-धब्बे हटाने के लिए इन 3 तरीकों से करें टमाटर का इस्तेमाल, मिलेगी नेचुरली ग्लोइंग स्किन
Tomato For Dark Spots: चेहरे से दाग-धब्बे हटाने के लिए टमाटर बहुत फायदेमंद साबित हो सकता है। आइए, जानते हैं प्रयोग करने का तरीका -
चेहरे से डेड स्किन सेल्स हटाने के घरेलू उपाय
स्किन पर डेड स्किन सेल्स की परत जमा हो जाने से स्किन पुरानी, रफ औ डार्क दिखायी देती है। इस परत को साफ करने से स्किन निखर जाती है और चेहरे पर ग्लो आता है। यहां पढ़ें डेड स्किन सेल्स की परत को हटाने के लिए (How to clean dead skin cells) कुछ घरेलू उपाय।
होली खेलने से पहले करें एक्सपर्ट के बताए ये 5 काम, रंग और केमिकल्स के डैमेज से बची रहेगी आपकी स्किन
Holi mein skin ka khyal kaise rakhein- होली के रंग स्किन को डैमेज कर सकते हैं। इस नुकसान से स्किन को सुरक्षित रखने के लिए आप इन टिप्स को फॉलो कर सकती हैं।
चावल के पानी से चेहरा धोने के फायदे
चावल के पानी से चेहरा धोने से स्किन से जुड़ी कई तरह की समस्याएं दूर हो सकती हैं। इससे आपकी त्वचा नेचुरली ग्लोइंग और हेल्दी बनेगी। आइए, जानते हैं इसके फायदों के बारे में विस्तार से -
काले होठो को बनाएं हेल्दी पिंक, ट्राई करें ये 3 नेचुरल उपाय
होठों का कालापन दूर करने के लिए आप कुछ घरेलू उपाय आजमा सकते हैं। इनसे लिप्स की रंगत धीरे-धीरे निखरती है और लिप्स पर हेल्दी ग्लो आता है।
चेहरे पर गुलाब जल कैसे लगाएं?
Rose Water Benefits for Face: गुलाब जल स्किन के लिए फायदेमंद होता है। यह त्वचा को नमी प्रदान करता है। आप इन तरीकों से चेहरे पर गुलाब