ब्यूटी - 1

झुर्रियां रोकने के लिए चेहरे पर चंदन पाउडर कैसे लगाना चाहिए?, जानिए चेहरे पर चंदन लगाने के फायदे
Chehre par chandan lagane ka sahi tarike kya hai? अगर आप पहली बार स्किन पर चंदन लगा रहे हैं तो जान लें इसका सही तरीका। ताकि, आपकी स्किन को चंदन लगाने के पूरे फायदे मिल सकें।
गर्मियों में सुबह उठते ही करें ये 5 काम, स्किन की चिपचिप कभी नहीं करेगी परेशान
Garmiyon mein skin ki chipchip kam kaise karein: ऑयली और चिपचिपी स्किन की इस समस्या से आराम पाने के लिए आपको नियमित अपनी स्किन की केयर करनी चाहिए। साथ ही आप ये रेमेडीज भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
बालों को तेजी से लंबा करने के लिए 5 सबसे बेहतरीन तेल, इस समय मालिश करने से मिलेगा दोगुना फायदा
Lambe balon ke liye kaun sa tel balon mein lagana chahiye? बालों की लम्बाई नहीं बढ रही है तो आप इन नेचुरल ऑयल्स से अपने सिर की मसाज करें। कुछ दिनों में फर्क दिखायी दे सकता है।
चेहरे पर टोनर लगाने का सबसे अच्छा समय क्या है?
टोनर लगाने से चहरे में निखार आता है और त्वचा मुलायम होती है। ऐसे में हम आपको बताएंगे चेहरे में टोनर लगाने का सबसे अच्छा समय क्या है।
बेसन से चेहरे के दाग-धब्बे कैसे कम होंगे? जानिए चेहरे पर बेसन लगाने का सही तरीका
Besan se dark spots kaise kam karein ? चेहरे के दाग-धब्बों को कम करने और ड्राई स्किन से राहत पाने के लिए आप चेहरे पर बेसन लगा सकते हैं। यहां पढ़ें बेसन लगाने के तरीके।
गर्मियों में चेहरे पर नारियल का तेल लगाने के फायदे
Coconut Oil Benefits for Face: नारियल तेल में मॉइश्चराइजिंग गुण होते हैं। इसमें एंटी-बैक्टीरियल, एंटीऑक्सीडेंट्स और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं। यह त्वचा से जुड़ी कई समस्याओं को दूर करता है। गर्मियों में चेहरे पर नारियल तेल लगाना बेहद फायदेमंद होता है।
दिल्ली-NCR में मौसम ने बदला मिज़ाज़, आंधी-तूफान के बाद मिल सकती है गर्मी से राहत, बदलते मौसम में स्किन का यूं रखें ख्याल
Delhi-NCR weather change: बदलता मौसम और टेम्परेचर बढ़ने-घटने से आपकी स्किन को नुकसान पहुंच सकता है। ऐसे में स्किन को हेल्दी रखने के लिए ये उपाय किए जा सकते हैं।
धूप में रहने से स्किन हो गयी है डार्क तो चेहरे पर लगाएं ये 5 फेस पैक, टैनिंग हो जाएगी साफ
Garmiyon mein skin tanning saaf karne ke upay: गर्मियों में अगर आपकी स्किन डार्क और रफ हो गयी है तो आप नेचुरल इंग्रीडिएंट्स से तैयार ये फेस पैक चेहरे पर लगा सकते हैं।
कमर तक लंबे बालों के लिए नारियल तेल में मिलाकर लगाएं ये 2 चीजें, हफ्तेभर में दिखने लगेगा रिजल्ट
Coconut Oil For Hair Growth: बालों को लंबा और घने करने के लिए नारियल तेल काफी प्रभावी साबित हो सकता है। आइए, जानते हैं प्रयोग करने का तरीका -
केवल 1 पके हुए केले से यूं हटाएं चेहरे के बाल, कभी नहीं पड़ेगी महंगे ट्रीटमेंट की जरूरत
Kele se chehre ke baal kaise saaf kare? क्या आप फेशियल हेयर हटाने के लिए कोई सस्ता लेकिन असरदार उपाय ढूढ़ रही हैं तो ये घरेलू उपाय आपके काम आ सकते हैं।
गर्मियों में स्किन पर सनस्क्रीन लगाने के 8 फायदे
गर्मियों के दिनों में सनस्क्रीन लगाने से स्किन को कई फायदे मिल सकते हैं, जिनके बारे में हम आपको इस लेख में खास जानकारी देने वाले हैं।
गर्मियों में स्किन पर मॉइश्चराइजर लगाना चाहिए या नहीं?
गर्मियों के सीजन में स्किन केयर रूटीन में भी बदलाव करना पड़ता है क्योंकि, गर्मियों के सीजन में स्किन की जरूरतें अलग होती हैं। लेकिन, कई बार लोगों को समझ नहीं आता कि गर्मियों में स्किन पर मॉइश्चराइज लगाना चाहिए या नहीं। आइए जानते हैं गर्मियों में स्किन पर माइश्चराइजर लगाते समय (Should one apply moisturizer in summer season) किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।
गर्मियों में फट रहे हैं होंठ?, ड्राई लिप्स से बचने के लिए ट्राई करें ये 5 नेचुरल ट्रिक्स
Sukhe hue hothon ka ilaaj: गर्मियों में स्किन की ड्राइनेस तो बढ़ ही जाती है लेकिन, कई बार होठों की त्वचा में भी रूखापन आ सकता है। गर्मियों में लिप्स को स्वस्थ और हेल्दी रखने के लिए ये घरेलू नुस्खे आपके काम आ सकते हैं।
गर्मियों पर भी होगी चेहरे पर शीशे जैसी चमक, स्किन पर लगाएं ये 5 होममेड फेस पैक
गर्मियों में आपकी स्किन पर ग्लो के लिए आप नेचुरल चीजों से तैयार फेस पैक लगा सकते हैं। लेकिन, अगर आपको समझ नहीं आ रहा कि कौन-सी चीजें गर्मियों में आपकी स्किन के लिए फायदेमंद साबित हो सकती हैं। तो पढ़ें ये ब्यूटी टिप्स।
चेहरे पर गुलाब जल कैसे लगाना चाहिए? इन 3 तरीकों से लगाएंगे तो कभी नहीं होंगे मुंहासे और दाग-धब्बे
Chehre Par Gulab Jal Kaise Lagaya Jata Hai: गुलाब जल त्वचा के लिए काफी फायदेमंद होता है। आप इन 3 तरीकों से चेहरे पर गुलाब जल का इस्तेमाल कर सकते हैं।
शहद के साथ आंवला खाने के क्या फायदे हैं?
आवंले में कई पोषक तत्व होते हैं जो हमारी स्किन के लिए बेहद फायदेमंद होते हैं। इन्हें संतुलित मात्रा में इस्तेमाल किया जाए तो चेहरा चमकदार और मुलायम होता है।
रात में चेहरे पर एलोवेरा लगाने के फायदे
रात में एलोवेरा जेल लगाने से चहरे में कई प्रकार के अच्छे बदलाव होते हैं। इन्हें रात में लगाने से चहरा चमकदार और सुंदर होता है।