बालों में रुसी के लिए लाभदायक

बालों में रुसी के लिए लाभदायक

bookmark

बालों में रुसी की समस्या से हर कोई पीड़ित है आजकल लेकिन रसोई में पड़ी हल्दी के बारे में आप एक बार सोच सकते है जो आपकी मदद कर सकती है बालों की अपनी कुछ अलग समस्याएं होती है जिनमे से एक है हमारे सिर की त्वचा के रुखी हो जाने के कारण और उसमे नमी कम हो जाने के कारण हमारे बाल टूटने लगते है और हल्दी में एंटीबेक्टिरिअल गुण होते है जिसकी वजह से हमारे सिर में रुसी के कारण हो रही खुजली में हम हल्दी का उपयोग करके निजात पा सकते है | हल्दी रक्त प्रवाह को उत्तेजित कर रूसी को कम करती है और हमारे सिर की त्वचा को नमी प्रदान करती है इसे ऑलिव आयल के साथ मिलाकर बाल धोने से बीस मिनट पहले इस्तेमाल करें और साथ ही सिर की त्वचा पर मसाज करें |