बवासीर की समस्या में
अगर आपको बादी बवासीर की शिकायत है तो कोई बात नहीं आप रोज पिसा हुआ मेथी खाए आपको लाभ होगा साथ ही आपको खूनी बवासीर की शिकायत नहीं पैदा होगी। वैसे आपको कोई भी बीमारी हो इसके सेवन की आदत एक बहुत गुणकारी आदत है। 4 चम्मच मेथी को 1 गिलास पानी के साथ या दूध में उबालकर सेवन करने से बवासीर में खून आना बंद हो जाता है। 4 चम्मच दाना मेथी और 1 गिलास पानी मिलाकर दोनों का काढ़ा बनायें। इसे रोजाना 2 बार पीने से बवासीर में खून आना बंद हो जाता है। यह खूनी पेचिश में लाभकारी है।"
