बढ़ सकती हैं घमौरियां

bookmark

गर्मियों के मौसम की सबसे कॉमन स्किन प्रॉब्लम है घमौरियां जो बच्चों में काफी अधिक देखी जाती है। धूप में रहने से पसीना और उमस बढ़ सकती है जिससे स्किन में पसीना बनाने वाले ग्लैंड्स को ब्लॉक कर सकते हैं। इस ब्लॉकेज की वजह से स्कन पर छोटे-छोटे दाने निकलने लगते हैं। जिन्हें घमौरियां कहा जाता है।