बच्चों के दांत निकलते समय का रोग
केले के फूलों से निकलने वाले बारीक तंतुओं को इकट्ठा करके रस निकाल लें और फिर उस रस में मिश्री और जीरा मिलाकर 4 से 6 ग्राम की मात्रा में दिन में एक बार बच्चे को खिलाने से बच्चों के दांत निकलते समय का सभी रोग समाप्त होता है। इसके रस को 15-20 बार मसूढ़ों पर लगाने से भी लाभ होता है।
