फिर से बेदार कर
हम चाहते है , येशु नाम उठे ,
हम मांगते हैं , तेरा राज्य आये -- (x2 )
सारी धरती पे , तेरी महिमा छाए
हर जुबां तेरा ही गुण गाये
फिर से बेदार कर , हमे अपनी रूह से भर
की चल सके हम तेरी राहों पर
मुश्किल हालात में , हम तुझको ही निहारते
शीश झुकाकर सजदा करते हम
देशों को लाते तेरे सामने ,
स्पर्श कर तू अपनी रूह से -- (x2 )
अंधकार हटा , बंधनों को तोड़
आज़ाद कर , बेदार कर इन्हें
मुझको भर , मुझको भर
पाक रूह , तू मुझको भर
आज़ाद कर , बेदार कर
पाक रूह , तू हमको भर
