फिर एक बार

फिर एक बार

bookmark

फिर एक बार , में लौटता हु
में दौड़ता हु , तेरे ही पास -x2

अपने हाथ उठाकर में ,
काबुल करता हूँ
मन फिराता हु
दिल से कहता हूँ
x2

में तुझसे प्यार करता हूँ -x3
येशु. ........
में तुझसे प्यार करता हूँ -x3
येशु. ........

मुझको तू , ढिताई के ,
पापों से , बचाये रख -x2

अपने हाथ उठाकर में ,
कबूल करता हु
मन फिराता हूँ
दिल से कहता हूँ
x2

में तुझसे प्यार करता हूँ -x3
येशु. ........
में तुझसे प्यार करता हूँ -x3
येशु. ........

तेरे बिन कौन मुझे छुड़ा सकेगा ,
तेरे बिन कौन मुझे बचा सकेगा -x2
तू ही है जो मुझे छुड़ाता है ,
तू ही है जो मुझे बचाता है -x2

में तुझसे प्यार करता हूँ -x3
येशु. ........
में तुझसे प्यार करता हूँ -x3
येशु. ........