प्रभु महान

प्रभु महान

bookmark

प्रभु महान विचारूँ कार्य तेरे
कितने अद्भुत जो तूने बनाए
देखूँ तारे सुनूँ गर्जन भयंकर
सामर्थ तेरी सारे भूमण्डल पर

प्रशंसा होवे प्रभु यीशु की
कितना महान कितना महान

जब सोचता हूँ कि पिता अपना पुत्र
मरने भेजा है वर्णन से अपार
कि क्रूस पर उसने मेरे पाप सब लेकर
रक्त बहाया कि मेरा हो उद्धार

प्रशंसा होवे प्रभु यीशु की
कितना महान कितना महान

मसीह आएगा , शब्द तुरही का होगा
मुझे लेगा जहाँ आनन्द महान
मैं झुकूँगा सदादर भक्ति देता
और गाऊंगा प्रभु कितना महान

प्रशंसा होवे प्रभु यीशु की
कितना महान कितना महान