प्याज के रस के अनोखे फायदे

प्याज के रस के अनोखे फायदे

bookmark

जहाँ कच्चा या पका प्याज हमारे सेहत के लिए फायदेमंद होता है वहीँ प्याज का रस भी स्वास्थ्य लाभ में फायदे देता है। आइये जानते हैं प्याज रस का सेवन करने से हमारे सेहत को क्या फायदे मिलते हैं।

1. हैजा जैसी भयानक बीमारी में एक कटोरी सोडा पानी में एक कटोरी प्याज का रस, एक नीबूं का पानी, थोड़ा सा नमक, थोड़ी काली मिर्च और थोड़ा अदरक मिलकर घोल तैयार करें और पी जाएँ। इससे हाजमा दुरस्त होगा और हैजे का आक्रमण नहीं होगा।

2. गठिया में प्याज बहुत ही फायदेमंद होता है। गठिया में सरसों का तेल व प्याज का रस मिलाकर मालिश करें, फायदा होगा।

3. प्‍याज के रस में शहद मिला कर चाटने से दमा और खांसी में आश्‍चर्यजनक सुधार आता है। इसके अलावा मिर्गी, हिस्टीरिया और पाण्डुरोग में भी प्याज लाभकारी है। मिर्गी में प्याज को सुंघा देने मात्र से ही कई बार रोगी को चंगा होता देखा गया है।

4. अगर आपको पथरी की शिकायत है तो प्याज आपके लिए बहुत उपयोगी है। प्याज के रस को चीनी में मिलाकर शरबत बनाकर पीने से पथरी की से निजात मिलता है। प्याज का रस सुबह खाली पेट पीने से पथरी अपने-आप कटकर प्यास के रास्ते से बाहर निकल जाती है।

5. बाल गिरने की समस्या से निजात पाने के लिए प्याज बहुत ही असरकारी है। गिरते हुए बालों के स्थान पर प्याज का रस रगडने से बाल गिरना बंद हो जाएंगे। इसके अलावा बालों का लेप लगाने पर काले बाल उगने शुरू हो जाते हैं।

6. प्याज गर्म होती है इसलिए सर्दी के लिए बहुत फायदेमंद होती है। सर्दी या जुकाम होने पर प्याज खाने से फायदा होता है।

7. अगर पेशाब होना बंद हो जाए तो प्याज दो चम्मच प्याज का रस और गेहूं का आटा लेकर हलुवा बना लीजिए। इसको गर्म करके पेट पर इसका लेप लगाने से पेशाब आना शुरू हो जाता है। पानी में उबालकर पीने से भी पेशाब संबंधित समस्या समाप्त हो जाती है।

8. कान में दर्द अथवा मवाद बहने की शिकायत होने पर प्‍याज के रस को हल्‍का गर्म कर के कान में डालने से आराम मिलता है।

9. अतिसार के पतले दस्तों के इलाज के लिए एक प्याज पीसकर रोगी की नाभि पर लेप करें या इसे किसी कपड़े पर फैलाकर नाभि पर बाँध दें।

10. अगर आपको मधुमक्खी ने डंक मार दिया हो तो उस जगह पर तुरंत प्याज को लगा दें। इससे आपकी त्वचा पर कोई इन्फेक्शन नहीं होगा।