पेहचान
तुझ में मिले मुझे ऐसा सुकून
जैसे जीवन के सारे दुःख हुए दूर
तुझ में मुझे मिली ऐसी खुसी
दुनिया मुझे दे ना सकी
अस्तित्व मेरा तुझमें बना
तुझसे मिली मेरी पेहचान
येशु... तू मेरी आवाज़
येशु... तू मेरा विश्वास
येशु... में तेरी संतान
येशु... तू मेरी पेहचान
तू जो बना मेरा रेहनुमा
तुझसे मेरी मंज़िल जुडी
तेरे ही रूप में मैं हूँ बना
मेरे जीवन को तूने रचा
येशु मेरा साथी बना
तू ही मेरी है पनाह
येशु... तू मेरी आवाज़
येशु... तू मेरा विश्वास
येशु... में तेरी संतान
येशु... तू मेरी पेहचान
