पेट दर्द होने पर

पेट दर्द होने पर

bookmark

"मेथी के हरे पत्तों की पकौड़ी बनाकर खाने से पेट का दर्द और वायु विकार ठीक हो जाते हैं। मेथी के दानों को पीसकर 1 चम्मच सुबह-शाम गर्म पानी के साथ लेने से पेट दर्द ठीक हो जाता है। दाना मेथी और अजवायन को बराबर मात्रा में लेकर पीस लें, फिर इसमें स्वादानुसार कालानमक मिलाकर गर्म पानी से 2 बार फंकी लें।

इससे पेट का दर्द ठीक हो जाता है। 3 चम्मच दाना मेथी को 1 गिलास पानी में उबालकर पानी पीने से या 2 चम्मच गर्म पानी से मेथी के चूर्ण की फंकी लेने से पेट की गैस, पेट में ऐंठन तथा दर्द आदि में लाभ होता है।""