पेट के रोगों को दूर भगाये

पेट के रोगों को दूर भगाये

bookmark

अगर आपके पेट में गैस, कब्ज या अपच की समस्या है तो आप संतरे का इस्तेमाल करें यह इन समस्यों के लिए रामबाण इलाज है। संतरे में मौजूद फीवर और साइट्रिक एसिड पाचन तंत्र को मजबूत बनाने में सहायक होते हैं। fiver पाचन तंत्र को बढ़ावा देता है और पेट से समन्धित बिमारियों से रहत देता है। अगर आपका पेट ख़राब है तो आप संतरे के रस में थोड़ा बकरी का दूध मिला लें और पी जाएँ तुरंत ही आपका पेट सही हो जायेगा।