पेट के कैंसर
मेथी के दानों में फाइबर सामग्री जैसे- सापोनिन्स, म्यूसिलेज आदि होता है जो शरीर में स्थित विषाक्त पदार्थो को बाहर निकाल देता है और पेट में कैंसर जैसी गंभीर समस्या होने पर आराम दिलाता है। मेथी कैंसर रोकने में सहायक है। कैंसर ग्रसित व्यक्ति को मेथी पत्तों की सब्जी और मेथी दानों को नित्य सेवन करना फायदेमंद है। शोध में मेथी एंटी-कैंसर ऐजेंट के रूप में पाया गया है। स्तन कैंसर से बचाने में मेथी सेवन फायदेमंद है।"
