पीछे नहीं
ये कैसा प्यार है तेरा ,
कि ऐसा तूने है किया
तेरा जीवन दे दिया
ताकि में भी जिऊँ सदा
पापों में मैं गीरा रा था
बाहों में तूने लिया
श्रापो को भी ले लिया
पाया में अब जीवन नया
पाया में अब जीवन नया
पाया में अब जीवन नया
अब में जीऊंगा , तेरे लिए
और में चलुंगा , तेरे वचनो पे
मुझको छु लिया , तेरे प्यार ने
अब में जीऊंगा , सिर्फ तेरे लिए
पीछे नहीं मुडूंगा , हार नहीं मानुंगा
बढ़ता रहूंगा , तेरे लिए
तेरे लिए जीऊंगा , तेरे लिए मरूंगा
बढ़ता रहूंगा , सिर्फ तेरे लिए
x2
पीछे नहीं मुडूंगा , हार नहीं मानुंगा
बढ़ता रहूंगा , तेरे लिए
तेरे लिए जीऊंगा , तेरे लिए मरूंगा
बढ़ता रहूंगा , तेरे लिए
