पापों की ज़ंजीरें टूटी

पापों की ज़ंजीरें टूटी

bookmark

पापों की ज़ंजीरें टूटी,
येशु तूने मुझको छुड़ाया।
लहू बहाकर तू आया,
मुझको नई राह दिखाई।

रिहाई मिलि, रिहाई मिलि,
येशु के लहू से मुझे रिहाई मिली।
पाप से छुड़ाया, नई रोशनी दिखाई,
येशु ने मुझपे ​​अपनी कृपा बरसायी।

अँधेरों से निकल के आया,
तेरे नूर ने रास्ता दिखाया।
दुनिया चाहे जो भी बोले,
यीशु तू है जीवन का सहारा।

तेरी दया से मैं जी रहा हूँ,
तेरे प्यार ने मुझको संभाला।
यीशु तू ही है जीवन मेरा,
तेरे बिना सब है बेकार।

रिहाई मिलि, रिहाई मिलि,
येशु के लहू से मुझे रिहाई मिली।
पाप से छुड़ाया, नई रोशनी दिखाई,
येशु ने मुझपे ​​अपनी कृपा बरसायी।

हलेलूजाह! तेरा नाम ऊंचा है,
यीशु मसीह, तू ही जीवन का सहारा है!