पवित्र मुझे बना दे प्रभु

पवित्र मुझे बना दे प्रभु

bookmark

पवित्र मुझे बना दे प्रभु
शुद्ध मुझे कर दे प्रभु
(x2)
ताकि तेरे जैसा दिखूं (x2)

शरीर की अभिलाषाओं पर ,
शैतान की सारी ताकत पर
(x2)
विजय मैं पाऊं, जय मैं पाऊं (x2)
ताकि तेरे जैसा दिखूं (x2)

तेरा वचन मेरे दिल में रखूं
प्यार मैं तुझसे ही करूँ
(x2)
प्रार्थना में बल मैं पाऊं (x2)
ताकि तेरे जैसा दिखूं (x2)

तेरा हाथ सदा मुझ पर रहे
तेरी अगुवाई में नित मैं चलूं
(x2)
संगति में तेरी, पवित्र आत्मा मैं बढूं (x2)
ताकि तेरे जैसा दिखूं (x2)