नसरूदीन के घर दोस्त का आना

नसरूदीन के घर दोस्त का आना

bookmark

एक बार मुल्ला नसरूदीन के घर उसका दोस्त आया। मुल्ला ने उसे बिठाया और खाने के लिए स्ट्रोबेरी दी। थोड़ी देर बाद मुल्ला ने फिर स्ट्रोबेरी खाने के लिए कहा। मुल्ला के दोस्त ने कहा, ’’ नहीं मैं पहले ही पांच खा चुका हूं।’’ मुल्ला ने कहा, ’’ आमतौर पर मैं गिनता नहीं, पर अभी तक तुम दस खजूर खा चुके हो।’’