नष्टार्तव (बंद हुआ मासिक-धर्म)

नष्टार्तव (बंद हुआ मासिक-धर्म)

bookmark

छोटी दूधी की जड़ को गर्भाशय के मुंह पर रखने या इसकी जड़ का चूर्ण लगभग 1 ग्राम का चौथा भाग से लगभग आधा ग्राम की मात्रा में सेवन करने से स्त्री का बंद हुआ मासिक-धर्म जारी हो जाता है। माहवारी जारी होने के बाद इसका सेवन बंद कर देना चाहिए।