नया येरूशलेम
नया येरूशलेम उतरेगा ,
उसमे हम जायेंगे। - (2)
नया येरूशलेम - (3) , जायेंगे
उस नगर में आंसू नहीं ,
उस नगर में पीड़ा नहीं ,
उस नगर में दुःख नहीं ,
उस नगर में मौत नहीं।
नया येरूशलेम - (3) , जायेंगे
ना होंगे कोई व्यभिचारी वहां ,
झूट भी ना कोई बोलेगा ,
आल्फा ओमेगा होंगे जहा ,
हम भी सदा रहेंगे वहां।
नया येरूशलेम - (3) , जायेंगे
सिंहासन से सब्द सुना ,
वहां रात ना होगी ,
ना सूरज ना चाँद होंगे ,
वहां मेमना उसका दीपक रहेगा।
नया येरूशलेम - (3) , जायेंगे
