नई श्रिस्टी
                                                    नई श्रिस्टी हुँ मैं
सब नया है
पुराना सब जाता रहा
अब यीशु मुझमें है
नई श्रिस्टी हुँ मैं
सब नया है
में नहीं अब यीशु
मुझमें जीवित है
बीते दिनों को मैं याद करता हूँ
खोया भटका मैं अकेला था
जीने का मक़सद मैं खोजता रहा
जब तक न पाया तेरा प्यार
जब तक न पाया तेरा प्यार
तेरा वचन दिल मैं रख छोड़ा है
ताकि तेरे विरुद्ध पाप न करूँ
पवित्र आत्मा मेरा सहायक है
जयवंत से भी बढ़कर मैं हूँ
जयवंत से भी बढ़कर मैं हूँ
उसका चहेता मैं हूँ
उसकी नज़र मुझ पर हैं
उसका हाथ मुझे पकडे हुए है
मैं अकेला नहीं
यीशु में मुझे सब दे दिया गया
नए कामों के लिए मैं तैयार हूँ
