धरती तू कर

धरती तू कर

bookmark

धरती तू कर जय जय कार ,
आकाश तू कर जय जय कार
तुझे रचनेवाला राजाओंका राजा ,
आएगा जरूर
तुझे रचनेवाला राजाओंका राजा ,
आएगा जरूर

बादल के रथ पर येशु आएगा ,
जो येशु में उन्हें ले जाएगा - x2
सारे महिमा से होगा वो भरपूर - x2
येशु आएगा जरूर - x2
आएगा जरूर ....

दूतो बजायेंगे नरसिंगा ,
सारी धरती पे स्वर मच जाएगा - x2
सारे महिमा से होगा वो भरपूर - x2
येशु आएगा जरूर - x2
आएगा जरूर ....

जो येशु के लिए दुःख उठाएगा ,
अनंत आनंद का दिन पायेगा -x2
सारे महिमा से होगा वो भरपूर - x2
येशु आएगा जरूर - x2
आएगा जरूर ....