 
            धन्य तेरा
 
                                                    धन्य तेरा नाम बहुतायाकि में
परिपूर्णता में धन्य तेरा नाम
धन्य तेरा नाम बंजर हालातो में
जंगल के रास्ते धन्य तेरा नाम
तेरे आशीष के बदले गाउँ स्तुति
जब अँधेरा छा जाए
कहूँ तब भी
धन्य तेरा नाम है प्रभु
धन्य तेरा नाम
धन्य तेरा नाम है प्रभु
धन्य तेरा तेजस्वी नाम
धन्य तेरा नाम जब सूरज सुहाना हो
जब सब कुशल मंगल हो धन्य तेरा नाम
धन्य तेरा नाम
मुश्किलों की राहों में
दर्द हो भले अर्पण में
धन्य तेरा नाम
तुहिं देता है तुहिं लेता है यहोवा
मेरा दिल कहे धन्य तेरा नाम

 
                                            