देखो रब ने जहाँ को
देखो रब ने जहाँ को, प्यार किया (John 3:16)
और अपना एक बेटा, भी वार दिया
जो उस पर इमान करता है
सदा जीवित रहेगा, कभी
नहीं मरेगा
आज नहीं कोई मजबूरी
येशु ने आज़ाद किया
रब से मिट गई है दूरी
येशु ने आज़ाद किया…
गाएंगे-2, येशु नाम गाएंगे
एक रात थी काली, सुरमा जैसी
मेरा येशु, बैठ के, रो रहा था
दुआ कर रहा था, प्याला ये हट जाए
और कह रहा था, तेरी मर्जी रब्बा
आज नहीं कोई मजबूरी
येशु ने आज़ाद किया
येशु ने आज़ाद किया…
ले लाया-2, सारा पाप ले आया
मेरा जितना भी गुनाह
येशु ने खुद ले लिया
दो चोर थे, येशु के साथ लटके
और एक कहता है येशु मेहर करें
येशु ने कहा, आज तू मेरे साथ
स्वर्ग में होगा, वादा है
आज नहीं कोई मजबूरी
येशु ने आज़ाद किया
रब से मिट गई है दूरी
येशु ने आज़ाद किया…
गाएंगे-2, येशु नाम गाएंगे

