दृष्टि और मोतियाबिंद के लिए त्रिफला
त्रिफला में मोतियाबिंद विरोधी क्षमता है। आयुर्वेद में, कई ग्रंथों ने बताया गया है कि यह दृष्टि में सुधार करता है और मोतियाबिंद और अन्य आंखों के रोगों की प्रवृत्तियों को कम करता है। कुछ अध्ययनों ने भी त्रिफला के इन प्रभावों का प्रदर्शन किया है।
आँखों के विकारों के लिए प्रयोग किये गए सप्तामृत लौह में यष्टिमधु (मुलेठी) और लौह भस्म के साथ साथ त्रिफला भी शामिल है। त्रिफला घृत को शुद्ध घी और त्रिफला चूर्ण से तैयार किया जाता है। इसका उपयोग नेत्र रोगों के लिए, दृष्टि में सुधार के लिए और चश्मे की आवश्यकता को कम करने के लिए भी किया जाता है।
