दुनिया में कौन

दुनिया में कौन

bookmark

दुनिया में कौन सहारा मेरा,
सब कुछ तो है बस तेरा सहारा।
हर मोड़ पर जब गिरता हूँ मैं,
तेरे हाथों ने मुझको उठाया।

तेरे बिना कुछ भी नहीं,
यीशु तू ही जीवन की राह।
दुनिया बदल जाये,
पर तू कभी बदलने ना दे।

झूठी है ये दुनिया सारी,
लेकिन तू है सच्चा प्यारा।
मेरी हर एक सांस का मालिक,
तेरे चरणों में सुख सारा।