 
            दुनिया को बनाने
 
                                                    दुनिया को बनाने वाला यीशु,
तू ही है मेरा सहारा,
तेरे बिना सब सूनी रहेंगी,
तू ही है जीवन का तारा.
येशु, येशु, तू है महान,
तेरे बिना सब है बेकार,
तू है रोशनी, तू है राह,
मुझको अपने भगवान में रख.
तूने रातों को दिन बनाया,
सूखे दिलों में नीर बरसया,
मेरे गुनाहों का बोझ उठाया,
तू ही है जीवन का दाता.
येशु, येशु, तू है महान,
तेरे बिना सब है बेकार,
तू है रोशनी, तू है राह,
मुझको अपने भगवान में रख.
तू शक्ति का सागर है,
प्रेम तेरा अतुल है,
यीशु, तू है जीवन दाता,
तुझसे ही सब कुछ मिलता है.
दुनिया को बनाने वाला यीशु,
तेरी महिमा मैं गाता रहूँ,
हर सांस तेरी स्तुति करे,
तेरी महिमा सदा करूँ

 
                                            