 
            दिल में है तेरा नाम प्रभु
 
                                                    दिल में है तेरा नाम प्रभु ,
तेरे सिवा कोई नहीं ।
(2)
तू महान है ,
तू योग्य है ,
तेरे नाम से मिलती शिफा ।
(2)
दिल में है तेरा ......
करती हूँ मैं तुझसे ही दुआ ,
महिमा करू तेरी हरपल सदा।
(2)
अपने हाथों को उठाकर ,
करू स्तुति वंदना ।
(2)
दिल में है तेरा ...... (2)
भटके हुवो को राह दिया ,
रोगो को तूने चंगा किया ।
(2)
अपने मार्गों पे चलाकर ,
अनंत जीवन तूने दिया ।
(2)
दिल में है तेरा नाम प्रभु ,
तेरे सिवा कोई नहीं ।
(2)
तू महान है ,
तू योग्य है ,
तेरे नाम से मिलती शिफा ।
(2)
दिल में है तेरा ......

 
                                            