त्वचा की सफाई और डिटॉक्सिफिकेशन

bookmark

जब आप नम के पानी से मुंह धोती हैं तो नमक त्वचा की गहराई तक पहुंचकर गंदगी और विषाक्त पदार्थों को बाहर निकालता है। इससे रोम छिद्र साफ होते हैं, तेल और अशुद्धियां हटती हैं और त्वचा ताजगी भरी, साफ और स्वस्थ दिखती है, जिससे प्राकृतिक चमक बनी रहती है।