तेरे प्यार

तेरे प्यार

bookmark

तेरे प्यार ने मुझे छुआ ,
सारे गमो से आझाद किया -x2
मुझको अपना बना लिया -x2
येशुआ..येशुआ..येशुआ..-x2

पापों की राहों पर , अंधियारों में खोया
साथी नहीं था कोई , अपनों ने भी छोड़ा
तेरा साथ मुझे मिला , येशुआ येशुआ
तेरा सहारा मुझे मिला , येशुआ येशुआ

गहराई से गहरा , तेरा प्यार सुनहेरा
तेरा प्यार ही धड़कन मेरी
तेरा प्यार ही आशा
तू ही मेरी मंझिल , मेरा जहाँ
येशुआ येशुआ
तू ही मेरी मंझिल , मेरा जहाँ
येशुआ येशुआ