तेरे नाम से
तेरे नाम से मिलती है चंगाई
तेरे नाम से मिलती है आज़ादी
(x2)
तू जो मिला , तो मिल गयी (x2)
जिंदगी ऐ मसीह... (x2)
तेरे नाम से , तेरे नाम से
तेरे नाम से मिलती है चंगाई
तेरे नाम से मिलती है आज़ादी
पूरा का पूरा खाली था मैं
तूने भर दिया मुझे अपनी सामर्थ से
(x2)
तू जो मिला , तो मिल गयी (x2)
जिंदगी ऐ मसीह... (x2)
तेरे नाम से , तेरे नाम से
तेरे नाम से मिलती है चंगाई
तेरे नाम से मिलती है आज़ादी
दीवाना हूँ तेरा प्यार का (x3)
येशु मसीह ....
खोना चाहूँ तेरे प्यार में
डूबना चाहूँ तेरे प्यार में
तेहरना चाहूँ तेरे प्यार में
येशु मसीह
(x2)
तेरे नाम से , तेरे नाम से
तेरे नाम से मिलती है चंगाई
तेरे नाम से मिलती है आज़ादी
बन गया मैं जोगी (x2)
येशु मसीह का
