तेरे जैसा बनना है

तेरे जैसा बनना है

bookmark

रात दिन , तुझे ताकता रहूं
तेरे साथ चलना चाहूँ
कुछ और नहीं ,यह ख्वाईश है मेरी
तू भरता जा अब मेरी कमी

तुझको ही मैं चाहूँ
मन में ही बसाऊं
तेरे ही वचन पर चलूँ
(x2)

मुझे तेरे जैसा बनना है
मुझे तेरे जैसा बनना है

मुझको उठा , मुझको बना
तेरे करीब मैं आया खुदा ..
मर्ज़ी तेरी, हो जाए पूरी
तेरे हाथों में दूँ , यह जिंदगी

तुझको ही मैं चाहूँ
मन में ही बसाऊं
तेरे ही वचन पर चलूँ
(x2)

मुझे तेरे जैसा बनना है
मुझे तेरे जैसा बनना है

चुनकर मुझे तूने कहा
बैटा तू है मेरा
(x2)
तू है भला , तू है मेरा
तू ही है सबसे जूदा
(x2)

मुझे तेरे जैसा बनना है
मुझे तेरे जैसा बनना है
येशु येशुआ ......
येशु येशुआ ......