 
            तेरी भलाई
 
                                                    चाहूं तुझे ... ,
तेरी करुणा कभी न छोड़े
हर एक दिन ,
तेरे हाथों ने थामा है
हर सवेरा ,
हर एक शाम
गाऊँ मैं , तेरी भलाई खुदा
जीवन भर तू वफादार है
जीवन भर रहा ,तू कितना भला
हर एक सांस की ताकत से
गाऊं मैं तेरी भलाई खुदा

 
                                            